हापुड़, अगस्त 17 -- हापुड़। जिलेभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को धूमधाम व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। श्री कृष्ण के आगमन को लेकर मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों, फूलों व गुब्बारों से सजाए गए। भगवान के जन्म को मनाने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिरों में झूले और झांकियों से सजाए गए। राधा-कृष्ण के भजनों का संकीर्तन किया गया। सखियों ने भगवान के जन्म पर बधाई गाकर वातावरण भक्तिमय कर दिया। इस दौरान भक्त मंत्र मुग्ध होकर नृत्य किया। जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों से वृंदावन और मथुरा का रंग हापुड़ में रंगा नजर आया। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को भक्तिभाव के साथ मनाया गया। नगर के सभी मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों, फूल मालाओं से सजाया गया। मंदिरों के बाहर मेले में कहीं, राधा कृष्ण को सजाया गया, तो कही बाल छवि ...