पीलीभीत, अगस्त 30 -- पीलीभीत एवं महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी मेले में नंदोत्सव की लीला का मंचन किया गया। भगवान कृष्ण के नंदगांव पहुंचने पर भक्तों ने भजन गाकर उपहार बांटे। नंदोत्सव की लीला देखकर मौजूद भक्त भी थिरक उठे। शहर के द्वारिकाधीश मंदिर में चल रहे श्रीगणेश उत्सव में शुक्रवार की रात ब्रज के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद बाद 'देवा हो देवा गणपति देवा... पर कलाकारों के साथ भक्त जमकर थिरके। आरती होने के बाद मथुरा से आए कलाकारों ने रासलीला का मंचन शुरू किया। जिसमे गुरूवार रात में नंदोत्सव की लीला का मंचन किया गया। लीला के दौरान कलाकारों ने भगवान कृष्ण के जन्म के अगले दिन नंदोत्सव की लीला का मंचन किया। जिसमें नंद बाबा ने उपहार लुटाए और ब्रजवासियों ने मंगल ...