मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति और ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बहनोई पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने पति समेत आठ ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। मझोला थाना के लाइनपार क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी कांठ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक से 14 फरवरी 2013 को हुई थी। शादी के बाद से पति और ससुराल वाले दो लाख रुपये और कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि शराब पीने का आदी पति आए दिन उसे कमरे में बंद करके बेल्टों से मारता पीटता था। उसी दौरान नंदोई ने पीड़िता के साथ कई बार छेड़छाड़ और अश्लीलता की। पीड़िता ने बताया कि उसने अपने पिता व घर वालों ...