अमरोहा, नवम्बर 25 -- नंदोई ने कमरे में घुसकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश की। नंद व पति पर भी नंदोई का समर्थन करने का आरोप है। महिला ने पति, ननद व नंदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। आरोप है तभी से उसका नंदोई उस पर बुरी नजर रखता है। सोमवार को महिला कमरे में अकेली थी। आरोप है कि नंदोई कमरे में घुस गया तथा दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने महिला से गाली-गलौज व मारपीट की। महिला किसी तरह कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर की तरफ भागी। पति व ननद से नंदोई की हरकत के बारे में बताया तो दोनों ने आरोपी का समर्थन किया तथा करंट लगाकर महिला को जान से मारने की कोशिश की। महिला का आरोप है कि उसके पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने इ...