नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल सांगवाल उर्फ नंदू गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई करते नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में गिरोह के शूटर, मददगार और साजिशकर्ता शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जबरन वसूली गई रकम और अवैध हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी रितिक उर्फ पीटर, रोहित शर्मा उर्फ अन्ना, सचिन छिकारा, दिल्ली के नजफगढ़ निवासी ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा, दिल्ली के नवादा निवासी नरेश बाल्यान, ककरौला निवासी विजय गहलोत और बवाना निवासी अमरदीप लोचब के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना नंदू जेल से छूटने के बाद विदेश भाग गया था। वह वहीं से गैंग का संचालन कर रहा है। उसके इशारे पर गिरोह के सदस्य दिल्ली-एनसीआर में लोगों को धम...