मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शहर की नंदी स्वीट्स पर मंगलवार को छापा मारा। टीम ने पनीर व घेवर के नमूने लेकर जांच को भेजे। इसके साथ ही सर्कुलर रोड स्थित लेखा स्वीट्स पर सफाई न मिलने पर करीब 20 प्रकार की मिठाई नष्ट कराई। अन्य कई प्रतिष्ठानों पर भी जांच कर नमूने जब्त कर जांच को भेजे। रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना-2 धीरान के नेतृत्व में प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमूने संग्रहित किए गए। टीम ने कोर्ट रोड स्थित नंदी स्वीट्स से पनीर एवं घेवर का एक-एक नमूना संग्रहित किया। लेखा स्वीट्स सर्कुलर रोड से मावा, चमचम तथा शाही टोस्ट का एक-एक नमूना लिया। अस्वच्छकर अवस्था में पाई गई लगभग करीब पांच हजार रुपये की 20 किलो मिठाई नष्ट कराई। शामली रोड स्थ...