कोडरमा, अगस्त 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर के बाइपास स्थित एक होटल में नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यजमान के रूप में मदन साव, उनकी पत्नी रूबी देवी, बेटिया ख़ुशी कुमारी और मुस्कान कुमारी व पुत्र ओम कुमार और जय कुमार थे। विशेष अतिथि के रूप में पधारे ध्वजाधारी धाम के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज को ट्रस्ट समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भंडारे मे दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति रस की गंगा बहती रही। राकेश राजपूत एंड समूह के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। राकेश राजपूत ने बाबा कृपा लुटाने लगा है... से उद्घोष किया। शशि राज सिंह ने मेरे शम्भू जटा धारी ये कमाल हो गया... गाकर समा...