कोडरमा, जुलाई 21 -- कोडरमा, वरीय सवांददाता। ध्वजाधारीधाम एक बार फिर भक्ति और सेवा का अद्भुत साक्षी बनने जा रहा है। शहर अग्रसेन भवन में रविवार को नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मधुसूदन दारुका और संचालन उदय सिंह ने किया। इस बैठक में तय किया गया कि इस बार चार अगस्त को ध्वजाधारी धाम में करीब एक लाख भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। बैठक में संजय शर्मा, सुनील कुमार सोनकर, कमल कुमार शर्मा, उमाशंकर यादव, विकास वैष्कियार, मदन साव, विशाल कुमार सिंह, दीपक महाराज, मोहित राज, गौरी भगत, विजय अग्रवाल, बंटी सिंह, आशीष गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, दिलीप रजक, अजय वर्मा, बसंत गुप्ता, सुनील रजक सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। अब होगा ट्रस्ट का विधिवत पंजीकरण, सेवा में जोड़े जाएंगे नए आयाम बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब ट्रस्ट का वि...