प्रयागराज, मार्च 2 -- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार सुबह शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर संजोजकों, मंडल अध्यक्षों, पूर्व मंडल अध्यक्षों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मंत्री नंदी ने कहा कि महाकुम्भ ने देश और दुनिया को सनातन धर्म, संस्कृति, सभ्यता से परिचित कराया है। विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुमूल्य मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व से ही संभव हो पाया है। करोड़ों सनातनियों के पहुंचने से एक भारत-श्रेष्ठ भारत का चिर स्मरणीय दृश्य, करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...