प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को समाधान दिवस का आयोजन युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में किया गया। मंत्री ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने सरस्वती हाईटेक सिटी में बिसलेरी बोतल प्लांट की स्थापना के लिए 12.96 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र निदेशक बिसलेरी को सौंपा। इस प्लांट की लगात 270 करोड़ रुपये है। इससे 450 को रोजगार मिलेगा। इसी क्रम में मंत्री नंदी ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ जनपद बांदा की ममता गुप्ता, रिंकू गुप्ता, मनोज कुमार एवं राम कृपाल सिंह की इकाइयों को उत्पादन प्रमाण पत्र निर्गत किया। अमित कुमार एवं सौम्या पांडेय के भूखण्डों का कब्जा प्रमाण पत्र, मेसर...