सिमडेगा, जून 29 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मुख्य धाम ठेठईटांगर पंचायत के अलसंगा में नंदी धाम से विख्यात है। नंदी धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ तो सालो भर रहती है। वही सावन महीना में पूरे सावन भक्तो की भीड़ रहती है। लेकिन यहाँ पहुंचने का रास्ता कई वर्षो से खराब है। प्रखंड मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर का रास्ता बोल्डर और पत्थरों से भरा है। सावन में जल चढ़ाने वाले भक्तों को पथरीले रास्तों में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यहां झारखंड के अलावा ओडिशा और छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला लगा रहता है। यहां के ग्रामीणों ने वर्षो से रास्ता की मांग कर रहे है। वही प्रशासन या जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया से ग्रामीण नाराज है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग कई बार प्रखंड प्रशासन एंव स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सड़क मरम्मत के प्रत...