बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। नंदी गोशाला में हुई गोवंश की मौतों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिनों गोशाला में कई गोवंश मृत पाए गए थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके बाद नगर आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है, वह गोशाला की दुर्दशा और जिम्मेदारों की लापरवाही को साफ तौर पर उजागर करती है। 11 सितंबर को सीबीगंज स्थित नगर निगम की नंदी गोशाला में कई गोवंश की मौत हुई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मृत पड़ी गायें दिखाई दीं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने संयुक्त नगर आयुक्त मंयक यादव, एक्सईएन राजीव कुमार राठी को मौके पर भेजकर जांच कराई। गोशाला प्रभारी व उपनगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह, सफाई निरीक्षक से ज...