उरई, दिसम्बर 17 -- कोंच। डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह ने नंदी गौशाला का निरीक्षण किया। यहां चल रहे निर्माण कार्य को अधूरा देख ईओ को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया। बुधवार को डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह सरकारी अमले को लेकर गौशालाओं का निरीक्षण करने पहुंची। कोंच में निर्माणाधीन नंदी गौशाला में निर्माण कार्य पूरा नहीं मिलने पर उन्होंने ईओ नगरपालिका कोंच को पत्र लिखकर एक सप्ताह में निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर घुसिया गौशाला पहुंची जहां उन्हें साफ-सफाई बहुत खराब मिली।हरा चारा चोकर नहीं था इसके अलावा गोवंश के लिए सर्दी से बचाव के पर्याप्त मानक नहीं थे।जिस पर एसडीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने ने सचिव व प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस दौरान जिला पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हि...