प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश को 'बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान अवार्ड 2024' से सम्मानित किया गया। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह सम्मान राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को प्रदान किया। यह अवार्ड व्यवसाय केंद्रित सुधार क्षेत्रों जैसे बिजनेस इंट्री, श्रम विनियमन और भूमि प्रशासन में उल्लेखनीय सुधारों के लिए दिया गया। सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में आयोजित उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार बैठक में नंदी ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। मंत्री नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए सबसे उपयुक्त गंतव्य बनकर उभरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...