शाहजहांपुर, मार्च 2 -- कांट। नंदी को भाला मारकर हत्या करने पर पुलिस ने युवक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। इलाके के गड़चपा गांव निवासी हिमांशु अग्निहोत्री ने शनिवार को कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को गांव के बीस से पच्चीस लोग एक नंदी को घेरकर पंचायत भवन की ओर ले जा रहे थे, तभी गांव के रहने वाले नरेंद्रपाल ने नंदी को भाला मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हिमांशू की तहरीर पर आरोपी नरेंद्रपाल के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...