अयोध्या, नवम्बर 4 -- भदरसा संवाददाता। योगिराज भरत की तपोस्थली भरतकुण्ड पर चल रहे नौ दिवसीय नंदीग्राम महोत्सव में सातवें दिन राम भरत मिलाप का आयोजन हुआ। साधु-संतों की अगुवाई में राम भरत मिलाप यात्रा निकाली गई। यात्रा पर जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाए। छोटी छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री एवं परमात्मा दास ने दीप प्रज्वलित कर पांच कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ किया। मंगलवार को दोपहर बाद नंदीग्राम भरतकुंड से निकली भरत मिलाप यात्रा बीकापुर विकास खंड क्षेत्र के पुहंपी स्थित राम कुंड पहुंची जहां पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। राम,भरत,सीता और हनुमान के स्वरूप की आरती उतार जय श्री राम के नारे लगाए। वहीं नंदीग्राम परिसर में 251 जड़ी-बूटियों से पांच कुंडीय महायज्ञ जारी रहा। जिसका शुभारंभ नंदीग्राम महोत्सव के पदिधिकारी सोमनाथ बाबा ने दीप प्र...