शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। न्यू सिटी ककरा क्षेत्र का नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने ई-चार्जिंग बस स्टेशन से जैव-विविधता पार्क तक निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री पूरी तरह मानक के अनुरूप होनी चाहिए और सड़क का लेवल सही तरीके से बनाया जाए। निर्माण कार्य को तय समय में पूरा करने के भी निर्देश दिए गए। इसके बाद नगर आयुक्त जैव-विविधता पार्क पहुंचे और वहां निर्माणाधीन ओपन जिम की स्थिति देखी। उन्होंने कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि आमजन जल्द इसका लाभ उठा सकें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त न्यू सिटी ककरा स्थित नंदीशाला भी पहुंचे। उन्होंने नंदियों की सफाई, प...