मेरठ, दिसम्बर 14 -- गढ़ रोड स्थित नंदिनी प्लाजा में शनिवार सुबह एक मोबाइल की दुकान से कंपनी अधिकारियों ने भारी मात्रा में नकली ईयर बड्स व चार्जर बरामद किए। आरोप है कि यहां बड़े स्तर पर नकली सामान बेचा जा रहा था। कंपनी की ओर से दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट की धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट के निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मेरठ में सीएमएफ बाई नथिंग ब्रांड का डुप्लीकेट सामान बेचा जा रहा है। सूचना पर कंपनी ने यहां आकर जानकारी की तो पता चला गढ़ रोड स्थित नंदिनी प्लाजा स्थित राहुल मोबाइल गैलरी में नकली ईयर बड्स व चार्जर बेचे जा रहे हैं। नौचंदी पुलिस से जानकारी साझा कर कार्रवाई का आग्रह किया। नौचंदी पुलिस के साथ कंपनी अधिकारियों ने शनिवार को राहुल की दुकान पर छापा मारा। यह...