लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। नन्दबाबा दुग्ध मिशन के तहत तीन शुरू की गई नन्दिनी, मिनी नंदनी व नंदनी कृषक समृद्धि योजना में पशुपालकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। पात्र किसानों का चयन शुक्रवार को जिला स्तरीय समिति की मौजूदगी में ई-लॉटरी से चयन किया गया। तीनों योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 38 लाभार्थियों का चयन किया गया। देशी गायों को पालने और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत तीन योजनाओं की शुरुआत की। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हनी सक्सेना ने बताया कि नंदनी कृषक समृद्धि योजना में 25 देशीनस्ल गायों के पालन की परियोजना 60 लाख की है। इसमें 50 प्रतिशत यानी 30 लाख रुपये सरकार से अनुदान दिया जाता है। इसमें 42 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष दो लाभार्थियों...