देहरादून, मई 24 -- दून जिले में बेटियों की पढ़ाने के लिए नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट का दायरा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने पांच और बेटियों को पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता दी। उन्होंने कहा कि अभिभावक बेटियों को पढ़ने से न रोकें, उन्हें नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट से मदद मिलती रहेगी। जिले में अभी तक 38 बेटियों को 12 लाख रुपये की मदद मिल चुकी है। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर देहरादून जिले में नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जिससे जरूरतमंद बेटियों को पढ़ने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम अभावग्रस्त परिवारों तक पंहुचकर जरूरतमंद बच्चियों की शिक्षा को पुनर्जीवित करने में योगदान दे पा रहे हैं। उन्होंने बाल विकास विभाग की सीडीपीओ, आंगनबाड़ी एवं अन्य सम्बन्धित विभगों के सभी फील्ड स्टॉफ की सहराना की, जो पात...