देहरादून, नवम्बर 14 -- डीएम कार्यालय में नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट के तहत आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद 32 बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 13 लाख की सहायता धनराशि के चेक दिए गए। डीएम कार्यालय में शुक्रवार को नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट के 10वें संस्करण के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक राजपुर खजान दास व जिलाधिकारी सविन बंसल ने 32 असहाय बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 13 लाख के चेक दिए। विधायक खजान दास ने प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा को अभिनव पहल बताया। उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना कर बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक खजानदास ने कहा कि मां भवानी के नाम के प्रोजेक्ट से अबतक जिले में लगभग 32 लाख से 90 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित हुई है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा एवं जिले म...