अल्मोड़ा, अगस्त 30 -- अल्मोड़ा। नगर में ऐतिहासिक नंदा देवी मेले की धूम मची हुई है। शनिवार को नंदा सुनंदा की मूर्तियों के निर्माण के लिए कदली वृक्षों को दुलागांव से लाकर मंदिर परिसर में प्रतिष्ठापित किया गया। शनिवार सुबह दुलागांव से श्रद्धालु कदली वृक्षों को लेकर पहुंचे। शोभायात्रा के साथ नगर की ओर प्रस्थान किया। कदली वृक्षों को नंदा देवी मंदिर परिसर में पहुंचाने से पूर्व चंद वंशजों की आराध्य ड्योढ़ी पोखर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए वृक्षों को मंदिर तक पहुंचाया गया। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और भक्तों ने कदली वृक्षों का स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने मां नन्दा सुनन्दा के जयकारों के साथ जगह-जगह नारियल, फल-फूल एवं धूप-दीप से पूजा की। अपने-अपने घरों और दुकानों के बाहर दीप प्रज्वलित कर मां का स्वागत किया। मंदिर ...