बागेश्वर, अगस्त 20 -- अगले साल होने वाली नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला सभागार में बैठक हुई। इसमें बताया गया कि यह यात्रा जनपद बागेश्वर अन्तर्गत सिरकोट, बदियाकोट से कुवांरी एवं सोराग से बोरबलड़ा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। जिले में कुल चार पड़ाव निर्धारित किए गए हैं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि यह यात्रा सांस्कृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके कार्य-दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा से संबंधित सभी प्रस्ताव एवं योजनाएं एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाएं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभाग जनप्रतिनिधियों से तालमेल एवं समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में डी...