देहरादून, नवम्बर 17 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उत्तराखंड से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर आग्रह किया। सीएम ने एयरफोर्स की ऑडिट ब्रांच को देहरादून में ही बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि यह ब्रांच लंबे समय से राजधानी में सुचारु रूप से कार्य कर रही है और प्रदेश की भौगोलिक-सामरिक परिस्थितियों को देखते हुए इसका देहरादून में रहना बेहद आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की सीमाएं चीन और नेपाल से जुड़ी हैं तथा राज्य में बड़ी संख्या में सेना और सुरक्षा बलों के कार्यालय मौजूद हैं, ऐसे में दून को सामरिक दृष्टि से विशेष महत्व प्राप्त है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने रक्षा मंत्री से चमोली जिले में स्थित ग्वालदम-नंदकेसरी-थराली-देवाल-मुन्दोली-वाण मार्ग की जिम्मेदारी...