देहरादून, जून 17 -- मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को हर महीने और मंडलायुक्त को हर सप्ताह समीक्षा के दिए निर्देश यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से जारी किए जाएंगे हेल्प लाईन नंबर देहरादून, मुख्य संवाददाता। नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों की मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा की। वर्चुअल बैठक में सीएम धामी ने नंदा राजजात यात्रा में पूरे यात्रा मार्ग पर डिजिटल ट्रेकिंग सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से हेल्प लाईन नंबर जारी किए जाएंगे। मुख्य सचिव और मंडलायुक्त को हर सप्ताह समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि भव्य नंदा राजजात यात्रा के आयोजन को सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें। यात्रा की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जन प्रतिनिधियों, नंदा राजजात यात्रा समिति के सदस्यों और हितधारकों के ...