चमोली, जुलाई 26 -- नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को डीएम कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विशेष रूप से यात्रा मार्ग के निर्जन पड़ावों जैसे होमकुंड और रूपकुंड में श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे को निर्देशित किया कि निर्जन क्षेत्रों के लिए विस्तृत एसओपी तैयार कर आवश्यक संसाधनों का अनुमान प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन दुर्गम क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अग्रिम तैयारियां अनिवार्य हैं। इसके अलावा, सभी उप-जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उप राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, आरडब्ल्यूडी, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग और मंदिर समिति क...