नैनीताल, अगस्त 20 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने मंगलवार को गैरसैंण सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। साथ ही 28 अगस्त से 5 सितंबर तक नैनीताल में आयोजित होने जा रहे नंदा देवी महोत्सव का निमंत्रण भी दिया। विधायक सरिता आर्या ने रामसेवक सभा की ओर से भेजी गई मां-नंदा सुनंदा की फोटो व चुनरी भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नंदा देवी महोत्सव 2025 के पोस्टर एवं कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए मेले को भव्य रूप से आयोजित किए जाने को सरकार की प्राथमिकता बताया। मुख्यमंत्री धामी ने रामसेवक सभा सहित सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह महोत्सव में आने का पूरा प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...