नैनीताल, अगस्त 17 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में इस बार नंदा देवी महोत्सव 28 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। महोत्सव और मेला स्थल पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा। इस बार डीएसए मैदान की जगह फड़ अशोक पार्किंग या कहीं और लगाए जाएंगे। नंदा देवी महोत्सव में इस वर्ष डीएसए मैदान में फड़ नहीं लगाए जाएंगे। मैदान में केवल पंडाल, दुकानें और झूले लगाने की ही अनुमति होगी। फड़ वालों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इन दिनों अशोक पार्किंग में पूर्व में निर्माण कार्य किया जा रहा है। मेले तक कार्य पूरा होने के बाद फड़ वालों की आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाएगी। मेले में टिन शेड के स्थान पर कियॉस्क कैनोपी लगाने की भी योजना है। बीते साल बारिश से व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। पालिकाध्यक्ष डॉ़ सरस्वती खेतवाल ने बताया कि डीएसए मैदान में एक बड़...