चमोली, जुलाई 18 -- नन्दा देवी राजजात के लिए सड़क और अन्य निर्माण कार्य होने की उम्मीद बनने लगी। 2026 में नन्दादेवी राजजात का आयोजन होना है। नन्दादेवी राजजात पर अभी तक केवल बैठकें और चर्चा पर ही जोर है। पर अब लगता है कि यात्रा के लिए कार्य योजना जमीन पर भी उतरेगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग में निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा यात्रा मार्ग पर कराये जाने वाले निर्माण कार्यों के प्रस्तावों की समीक्षा की गई। दौरान जिलाधिकारी ने नन्दादेवी राजजात के लिए निर्माण कार्य की बैठक में विभागीय अधिकारियों से प्राथमिकता वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी का फीड बैक लिया । उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर निर्माण कार्य किए जा...