चमोली, जुलाई 17 -- 2026 में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर मेजबान चमोली जिले में तैयारियां शुरू हो गयीं हैं। जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को नन्दादेवी राजजात से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में यात्रा से संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। गौरतलब है कि नंदा देवी राजजात यात्रा लगभग 280 किलोमीटर लंबी होती है, जिसमें से 207 किलोमीटर का क्षेत्र पैदल मार्ग का है और 73 किलोमीटर वाहन से तय किया जाता है। वापसी में लगभग 60 किलोमीटर की दूरी वाहन से तय की जाती है। वर्ष 2014 की यात्रा में लगभग 1.50 लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया था और इस वर्ष इस संख्या में और अधिक वृद्धि की संभावना है। ऐ...