नैनीताल, अगस्त 29 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में बीते गुरुवार से नंदा देवी महोत्सव शुरू हो गया है। नगर पालिका की ओर से 65 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निशुल्क दुकानें दी गई हैं। महोत्सव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने खाद्य पदार्थ और हस्तशिल्प कला के उत्पादों की दुकानें लगानी शुरू कर दी हैं। नगर पालिका की सूडा अनुभाग की सिटी मैनेजमेंट मैनेजर सीमा पांडे ने बताया कि पालिका के पास कुल 70 दुकानें हैं। इनमें से 65 दुकानें स्वयं सहायता समूह और अन्य दुकानें जिला उद्योग केंद्र, एनआरएलएम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पशुपालन, कृषि आदि सरकारी विभागों को दी गई हैं। स्वयं सहायता समूह में एक कैनोपी में चार महिलाओं को दुकानें आवंटित की गई हैं। इस बार मेले में नैनीताल के साथ ही हल्द्वानी, कोटाबाग, हल्दूचौड़, ऊधमसिंह नगर आदि क्षेत्रों की मह...