नैनीताल, अगस्त 3 -- नैनीताल, संवाददाता। श्री राम सेवक सभा में रविवार को नंदा देवी महोत्सव को लेकर बैठक हुई। जिसमें उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विमल चौधरी और नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। विधायक सरिता आर्या ने बताया कि इस वर्ष मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी शिरकत करेंगे। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि इस वर्ष महोत्सव के दौरान विशेष रूप से स्वच्छता का ध्यान रखा जाएगा। डोला भ्रमण के समापन पर कूड़ा गाड़ी कूड़े का निस्तारण करेगी। यशपाल रावत ने बताया कि इस वर्ष पौधे भी वितरित किए जाएंगे। जीत सिंह आनंद, बहादुर सिंह बिष्ट, अमरजीत सिंह, जगदीश लोहनी, यशपाल रावत, विमल चौधरी, दिग्विजय सिंह, शैलेंद्र मेलकानी, मंजू बिष्ट, प्रदीप जेठी, मनमोहन सिंह आदि ने भी वि...