नैनीताल, जुलाई 31 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका सभागार में गुरुवार को नंदा देवी महोत्सव के आयोजन को लेकर पालिका बोर्ड की बैठक हुई। इसमें मेले को तैयारियों और विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। तय किया गया कि मेले में इस वर्ष टिन शेड की जगह वर्षा से बचाव के लिए कियोस्क कैनोपी/जर्मन हैंगर लगाए जाएंगे, जो कि वॉटरप्रूफ होते हैं। दुकानों के अंदर फ्लोर बनाए जाएंगे और दो दुकानों के बीच जगह छोड़ी जाएगी। साथ ही मेले में फड़ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। फड़ों के लिए मैदान के समीप ही स्थान चयन किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे और स्वास्थ केंद्र बनाया जाएगा। मेले की पूरी सजावट ऐपण थीम पर की जाएगी। भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पांडाल लगाए जाएंगे। पूरा मेला प्ल...