नैनीताल, सितम्बर 6 -- नैनीताल, संवाददाता। नंदा देवी महोत्सव के दौरान डोला भ्रमण के बाद आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु पर्स, सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। शुक्रवार को हुई इन घटनाओं के बाद शनिवार को भी चोरी की शिकायतें थमती नहीं दिखीं। तल्लीताल निवासी सरोजनी देवी ने सोने की चेन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने दिनभर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही ड्रोन से तैयार किए गए वीडियो भी खंगाले गए, पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसी बीच तल्लीताल पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने जेब काटने के इरादे से पंजाब से नैनीताल आने की बात स्वीकार कर ली। कोतवाल हेमचंद्र पंत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...