नैनीताल, सितम्बर 8 -- नैनीताल में प्रसिद्ध मां नंदा महोत्सव के प्रसारण के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय ताल चैनल पर लाइव टेलीकास्ट के दौरान अचानक स्क्रीन पर देश विरोधी स्लोगन दिखाई देने लगे। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चैनल संचालक मारूति साह ने बताया कि यह घटना शनिवार को तब सामने आई जब मां नंदा-सुनंदा डोले के नगर भ्रमण और विसर्जन का सीधा प्रसारण किया जा रहा था। लोगों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि स्क्रीन पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे दिखाई दे रहे हैं। यह भी पढ़ें- इन खास तत्वों से बनाई जाती है मां नंदा और सुनंदा, मूर्तियों में छिपा आशीर्वादसाइबर क्राइम पुलिस कर रही जांच इसके बाद चैनल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस और साइबर क्राइम टीम को सूचना दी। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने चैनल के इनकोडर को हैक कर वायरस...