देहरादून, जनवरी 15 -- देहरादून। चमोली जिले के प्रसिद्ध नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व व फूलों की घाटी के पास के जंगलों में पिछले पांच दिनों से लगी भीषण आग बुझाने में मदद को वायुसेना ने मोर्चा संभाला है। जमीनी रास्ते से पहुंचना नामुमकिन देख अब सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर 'बाम्बी बकेट' के जरिए आसमान से पानी बरसाकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार सुबह से सेना से ऑपरेशन शुरू किया है। बीते नौ जनवरी को नंदा देवी नेशनल पार्क के पेनखंडा इलाके और भ्यूंडार रेंज की पहाड़ियों पर लगी थी। यह क्षेत्र करीब 11,500 से 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। अलकनंदा और लक्ष्मण गंगा नदियों के बीच की खड़ी ढलानों और फिसलन भरे रास्तों के कारण वन विभाग की टीमें और एसडीआरएफ भी मौके पर नहीं पहुंच पा रही थीं। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने स्थिति की गंभीरता क...