नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Nanda Devi Forest FIre: चमोली जिले के प्रसिद्ध नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व और फूलों की घाटी के पास के जंगल पिछले पांच दिन से धधक रहे हैं। भीषण आग बुझाने में मदद को अब वायुसेना भी पहुंच चुकी है। जमीनी रास्ते से पहुंचना नामुमकिन देख अब सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर 'बाम्बी बकेट' के जरिए आसमान से पानी बरसाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किए जाएंगे। हालांकि अभी वायुसेना ने ऑपरेशन 'बाम्बी बकेट' ऑपरेशन शुरू नहीं किया है। बीते नौ जनवरी को नंदा देवी नेशनल पार्क के पेनखंडा इलाके और भ्यूंडार रेंज की पहाड़ियों पर लगी थी। यह क्षेत्र करीब 11,500 से 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। अलकनंदा और लक्ष्मण गंगा नदियों के बीच की खड़ी ढलानों और फिसलन भरे रास्तों के कारण वन विभाग की टीमें और एसडीआरएफ भी मौके पर नहीं पहुंच पा रही थीं। चमोली के ज...