रुडकी, दिसम्बर 19 -- रुड़की, संवाददाता। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नंदा गौरा योजना में आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। अंतिम दिन होने के कारण हरिद्वार जिले में जन सेवा केंद्रों पर जाकर अभिभावक आवेदन जमा करते रहे। बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार हरिद्वार जिले से अब तक 12वीं पास छात्राओं के करीब 4400 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। राज्य सरकार ने बालिकाओं के लिए नंदा गौरा योजना शुरू की हुई है। इसमें बालिका के जन्म पर 11 हजार रुपये और उसके 12वीं पास करने पर 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी छात्राओं को आवेदन करने होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...