चम्पावत, दिसम्बर 2 -- चम्पावत। नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के इच्छुक आवेदकों के लिए राहत देते हुए सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर अब 20 दिसंबर कर दी है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों के बाद विभाग ने यह निर्णय लिया गया है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अधिकारी पीएस बृजवाल ने बताया कि योजना के तहत कन्या जन्म आधारित लाभ और 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद मिलने वाली सहायता राशि के लिए आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे हैं। विभिन्न कारणों से समय पर आवेदन नहीं कर पाने वाले सभी लाभार्थियों को अवसर देने के उद्देश्य से आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन अवश्य करें। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...