चमोली, जून 11 -- अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आम नागरिकों तथा शिक्षण संस्थानों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान नंदासैण में जीआईसी और आईटीआई में कर्मचारियों और छात्रों को अग्नि सुरक्षा के महत्व और आपात स्थिति से निपटने के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही गैस सिलेंडर से लगने वाली आग और उस पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाने के उपायों के संबंध में जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि ऐसी स्थिति में घबराहट की बजाय सूझबूझ से काम लेना कितना आवश्यक है। उन्होंने आदिबदरी के पास पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा उपकरणों और व्यवस्थाओं की जांच की। निर्देश दिए गए कि वे मानक के अनुसार फोम टाइप फायर एक्सटिंग्विशर की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित करें और उन्हें उचित स्थानों...