चमोली, सितम्बर 7 -- नंदासैंण में नौ सितंबर से चार दिवसीय पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यटन विकास मेला आयोजित होगा। मेला में पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता रैली, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता एवं ढोल-दमाऊं प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि मेला का उद्देश्य नंदासैंण क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करना, पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। इस दौरान मेला समिति द्वारा जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का माल्यार्पण एवं स्वागत कर किया गया। पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने मेले के सफल आयोजन के लिए अपने विचार रखे। उन्होंने सामूहिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। बै...