चमोली, जुलाई 8 -- चमोली जिले के नंदानगर प्रखंड के धुर्मा गांव के ऊपर अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। मंगलवार तड़के हुई इस घटना में ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। वहीं, अतिवृष्टि से धुर्मा गांव और मोख मल्ला के बगड़ तोक के करीब 16 परिवारों के आवासीय मकानों के ऊपर मलबा आ गया है। साथ ही ग्रामीणों की सैकड़ों नाली कृषि भूमि बर्बाद हो गई है। वहीं, मोक्ष नदी भी उफान पर है, जिससे नदी के तटबंध टूट गए हैं। वहीं, प्रभावित ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने क्षेत्र के सरकारी स्कूल, पीएचसी और पंचायत घर में शिफ्ट कराया गया है। मंगलवार तड़के करीब 4.30 बजे पर धुर्मा गांव के ऊपर अतिवृष्टि से भारी भूस्खलन हुआ। इसकी जद में आए मोख मल्ला के बगड़ तोक के आवासीय मकान भी आए। घरों में सो रहे ग्रामीणों ने भनक लगते ही किसी तरह जान बचाई। कुछ लोग घरों में ही दुबक गए।...