चमोली, सितम्बर 29 -- नन्दानगर के गांवों में आयी आपदा से बेघर हुए परिवारों के लिए प्रशासन के साथ समाजिक संगठनों से जुड़े लोग मदद के आगे आ रहे हैं। सोमवार को द रुद्राक्ष ए हिमालयन रेट्रीट ऋषिकेश टिहरी के महेश चन्द्र तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नन्दानगर के आपदा प्रभावित गांव कुंतरी लगा फाली में 11परिवारों को गैस कनेक्शन और सेरा धुरमा कुंतरी के 100 परिवारों को कंबल वितरित किए। इस दौरान बारमासा के राहुल कोटियाल, कार्यकम समन्वयक भरत सिंह नेगी, सुरेंद्र रावत, प्रकाश मैंडोली, रमेश रावत, प्रकाश नेगी, नवीन गौर, सौरभ कठेत के सहयोग से पीड़ित परिवारों तक राहत पहुंचाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...