चमोली, अक्टूबर 9 -- नंदा-सुनंदा महिला संगठन ने चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित धुर्मा, मोख तथा सेरा के पीड़ित परिवारों तक पहुंच कर प्रभावित परिवारों को गुरुवार को राहत सामग्री के तहत कंबल, गद्दे, गर्म कपड़े और राशन सहित अन्य सामग्री का वितरण किया। नन्दा सुनन्दा संगठन की ओर से 1,14,043 की धनराशि का चेक भी कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी के माध्यम से आपदा राहत कोष में भी जमा किया गया था। गोपेश्वर स्थित सर्वोदय केंद्र से राहत सामग्री रवाना करने से पूर्व आयोजित गोष्ठी में संगठन की संरक्षक और समाजसेविका सुशीला सेमवाल ने सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि "हिमालय की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आपदा संभावित क्षेत्रों की वैज्ञानिक पहचान और मानचित्रण करने के साथ ही ठोस आपदा प...