लखीसराय, जुलाई 22 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नंदवंशी चेतना मंच, बिहार के राष्ट्रीय प्रभारी व बड़हिया वार्ड संख्या पांच निवासी राजू कुमार ठाकुर ने सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को एक विस्तृत मांग-पत्र सौंपा। मंच की ओर से नाई समाज को सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक अधिकार दिलाने को लेकर 10 से अधिक बिंदुओं पर मांग की गई है। मांग-पत्र में राज्यसभा, विधानसभा व विधान परिषद में जातीय जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग की गई है। साथ ही बीपीएससी, डाक विभाग, एएनएम, जीएनएम, डिप्लोमा कोर्स और सर्जरी जैसे पदों पर भी नाई समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है। मंच ने हर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा और भवन निर्माण, बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण कर्पूरी ठाकुर के नाम पर करने की मांग के साथ पचपौनिया एक्ट ला...