चक्रधरपुर, फरवरी 17 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के चारमोड़ स्थित नंदलाल महतो पब्लिक स्कूल के बच्चों के अभिभावकों की एक बैठक रविवार को मुखिया सह अभिभावक मिलन बांकिरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय में पाठन-पाठन डिजिटल बोर्ड एवं कंप्यूटर के माध्यम से किया जाएगा, ताकि बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिल सकें। बैठक में अभिभावकों ने खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का सुझाव दिया। मौके पर अभिभावक सुमंती हांसदा, रंजीता गागराई, मंजूर गागराई, महेश मोदी, पितवोस प्रधान, प्रेम लोहार, घनश्याम सामाड़, सुभद्रा महतो, प्रियंका महतो, राऊतु बांदिया, कांडे गोप, शिवचरण प्रधान, ललन कुमार महतो, कुश महतो, भारती मिंज, ममता सामाड़, प्रीति तियु, विनुता महतो, अमनजीत सामाड़, विरेंद्र महत...