चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- चक्रधरपुर।नंदलाल महतो पब्लिक स्कूल चारमोड़, गोपीनाथपुर के प्रांगण में रविवार को अभिभावकों की एक बैठक मुखिया सह अभिभावक मिलन बांकिरा की अध्यक्षता में हुई। सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि पाठन - पाठन, डिजिटल बोर्ड एवं कंप्यूटर के माध्यम से किया जाएगा। अच्छी से अच्छी बच्चों की पढ़ाई हो, इस बात पर बल देते हुए अभिभावकों ने कहा कि खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने की भी बात कही, इसके अलावा विद्यालय के समस्याओं को निदान करने के लिए सबों की सहभागिता पर जोर दिया गया। गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से हो, इस अवसर पर अभिभावक सुमंती हांसदा , रंजीता गागराई, मंजूर गागराई, महेश मोदी , पितवोस प्रधान, प्रेम लोहार , घनश्याम सामाड़, सुभद्रा महतो, प्रियंका महतो, राऊतु बांदिया , कांड...