मुंगेर, नवम्बर 4 -- हवेली खड़गपुर, संवाददाता हवेली खड़गपुर में इन दिनों लगातार चौक चौराहे पर सड़क जाम से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को नगर के व्यस्ततम नंदलाल बसु चौक पर घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। सुबह से लेकर शाम के बीच कई बार मालवाहक वाहन और ट्रकों के फंस जाने से स्थिति बिगड़ने से वाहनों की लंबी कतार में छोटे-बड़े वाहन फंस गए और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे, ऑफिस के कर्मचारी और मरीजों को लेकर जा रहे वाहन भी देर तक फंसे रहते है। कई यात्रियों को पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर यातायात व्यवस्था के अभाव और सड़क किनारे अवैध पार्किंग के कारण जाम की समस्या होती है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया ...