पटना, अगस्त 11 -- श्री दादीजी सेवा समिति के बैनर तले 16 अगस्त को आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में नंदलाल के स्वागत के लिए मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा। सोमवार को जन्माष्टमी की तैयारी बैठक के बाद समिति के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन शनिवार को श्री दादी मंदिर बैंक रोड में आरंभ होगा। महोत्सव के तहत विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला दिखेगी। इनमें श्रीकृष्ण झांकी दर्शन, भजनों की प्रस्तुति, अलौकिक दरबार, छप्पन भोग दर्शन तथा सांकेतिक मटकी फोड़ कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण होंगे। श्रद्धालु इन आयोजनों के माध्यम से नंदलाल के बाल रूप से लेकर उनके अलौकिक लीलाओं का रसास्वादन कर सकेंगे। भक्ति-संगीत को स्वर से सजाने के लिए कोलकाता से भजन गायक संजय शर्मा, सूरजगढ़ की लोकप्रिय गायिका जस्सी सोनी, अन्नू शर्मा और न...