चमोली, अप्रैल 21 -- आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को उप जिलाधिकारी चमोली आरके पाण्डेय और पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन बिष्ट ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर स्थित महत्वपूर्ण नंदप्रयाग स्लाइडिंग जोन का संयुक्त निरीक्षण किया। नंदप्रयाग स्लाइडिंग जोन भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, जहां यात्रा के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद संबंधित कार्यदायी संस्थाओं और अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व स्लाइडिंग जोन में सड़क की मरम्मत, अवरोधों को हटाने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सभी सुरक्षात्मक उपायों को पूरा करने के निर्देश दिए। फोटो

हिंदी हिन्दु...